उत्तर प्रदेश का प्रतापगढ़ जिला अब कोरोना मुक्त हो गया है। दिल्ली में निजामुद्दीन मरकज में हुए तबलीगी जमात से लौटे छह लोग नेगेटिव पाए गए हैं। इससे पहले जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद इनको इलाज के लिए प्रयागराज मेडिकल कॉलेज भेजा गया था। आइसोलेशन वॉर्ड में इनका इलाज करने के साथ ही जिले में लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराया गया।
जिन इलाकों में ये मरीज मिले थे उनको हॉटस्पाट घोषित करने के साथ ही सैनेटाइजेशन और सोशल डिस्टेंसिंग के जरिए जिले को कोरोना मुक्त करने में सफलता मिली है। प्रतापगढ़ के सीएमओ अरविंद श्रीवास्तव ने छह कोरोना पॉजिटिव मरीजों की दूसरी रिपोर्ट निगेटिव आने की पुष्टि करते हुए कहा कि अब इनको डिस्चार्ज कराकर होम क्वारंटीन पर रखा जाएगा।
देश में कोरोना के मामले बढ़ने के बाद प्रतापगढ़ में तबलीगी जमात से लौटे लोगों की धरपकड़ के बाद जांच करायी गई। इनमें से छह कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इनको इलाज के लिए प्रयागराज मेडिकल कॉलेज भेजा गया। इसमें से तीन जमाती देहरादून के रहने वाले हैं। ये जिले में रानीगंज के नरसिंहगढ़ की मस्जिद में छापे के दौरान मिले थे। वहीं, तीन कोरोना पॉजिटिव मिले जमाती महाराष्ट्र के भिवंडी के रहने वाले हैं।
इन जमातियों को छिपाने के आरोप में प्रशासन ने जेठवारा के सबलगढ़ स्थित मस्जिद और मदरसे के प्रबंधन के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया था। सर्विलांस के जरिए इन जमातियों का खुलासा हुआ था। उनके खिलाफ धारा 188, 269 और 270 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। इन जमातियों को जिले में बन रही अस्थाई जेल में क्वारंटीन पर रखने के बाद बराबर जांच की जाएगी।
देश में कोरोना के मामले बढ़ने के बाद प्रतापगढ़ में तबलीगी जमात से लौटे लोगों की धरपकड़ के बाद जांच करायी गई। इनमें से छह कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इनको इलाज के लिए प्रयागराज मेडिकल कॉलेज भेजा गया। इसमें से तीन जमाती देहरादून के रहने वाले हैं। ये जिले में रानीगंज के नरसिंहगढ़ की मस्जिद में छापे के दौरान मिले थे। वहीं, तीन कोरोना पॉजिटिव मिले जमाती महाराष्ट्र के भिवंडी के रहने वाले हैं।
इन जमातियों को छिपाने के आरोप में प्रशासन ने जेठवारा के सबलगढ़ स्थित मस्जिद और मदरसे के प्रबंधन के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया था। सर्विलांस के जरिए इन जमातियों का खुलासा हुआ था। उनके खिलाफ धारा 188, 269 और 270 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। इन जमातियों को जिले में बन रही अस्थाई जेल में क्वारंटीन पर रखने के बाद बराबर जांच की जाएगी।