मुंबई: 'मंत्रालय' में पहुंचा कोरोना वायरस, 4 लोग पॉजिटिव

महाराष्ट्र में वायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच कोरोना का इन्फेक्शन यहां मंत्रालय में भी पहुंच गया है। मंत्रालय के चार कर्मचारी कोरोना पॉजेटिव पाए गए हैं। इसके बाद अगले दो दिन के लिए मंत्रालय बंद कर दिया गया है।


दूसरी ओर, कोरोना से पिछले चार दिन में तीन सिपाहियों की मौत के कारण अगले आदेश तक मुंबई में ऐसे पुलिसवालों को घर में ही रहने को कहा गया है, जो 52 साल से ज्यादा उम्र के हैं और जिनका अलग-अलग बीमारियों की वजह से पहले से इलाज चल रहा है या जो 55 साल से ज्यादा उम्र के हैं।

 


भारत में कोरोना वायरस मामले 29,000 के पार, अब तक 934 लोगों की मौतस्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने मंगलवार को कहा कि देश में कुल कोरोना वायरस पॉज़िटिव मामले अब 29,435 हो गये हैं। एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, 'पिछले 24 घंटों में 1543 नए मामलों के साथ देश में कुल कोरोना वायरस पॉज़िटिव मामले अब 29,435 हो गये हैं। पिछले 24 घंटों में 684 मरीज ठीक हो गए हैं। हमारी रिकवरी दर अब 23.3% है। यह रिकवरी दर में एक प्रगतिशील वृद्धि है।' इससे पहले केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कहा कि भारत मई तक RT-PCR और एंटीबॉडी टेस्ट किट का उत्पादन कर सकेगा।


107 पुलिसकर्मी मिले कोरोना पॉजिटिव
पुलिस प्रवक्ता प्रणय अशोक ने बताया कि यह फैसला मुंबई के पुलिस कमिश्नर ने किया है। महाराष्ट्र में अब तक कोरोना वायरस से 20 अधिकारियों सहित 107 पुलिसकर्मी संक्रमित हो चुके हैं। उनमें से अधिकतर मुंबई के हैं। मंत्रालय के एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि जो चार कर्मचारी कोरोना पॉजेटिव पाए गए हैं, उन्हें इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।