रोहतक
लॉकडाउन के बाद से राजस्थान के कोटा में फंसे पंजाब के पांच लोग पैदल ही अपने घरों की तरफ चल पड़े हैं। कोटा से 800 किलोमीटर दूर फरीदकोट अपने घर की तरफ चल निकले हैं। पांच दिन पहले अपनी यात्रा शुरू करने वाले ये सभी अभी हरियाणा के रोहतक तक पहुंचे हैं।
श्रवण के साथ ही सुखपाल, सोनी, गुरपेज और अंग्रेज भी फरीदकोट जा रहे हैं। सभी अपने साथ बैग और झोले में जरूरी सामान लेकर यात्रा कर रहे हैं। उन्होंने बताया, 'हम सड़क किनारे ही सोते हैं। खाने को कम ही बचा है। रास्ते में किसी झील या छोटी नदी से अपनी प्यास बुझा लेते हैं। वहां हमारे परिवार को भी जरूरत होगी। हमें जल्दी उनके पास पहुंचना है।'
उन्होंने बताया, 'रास्ते में अगर कोई ढाबा दिखने पर हम वहां जाते हैं, तो दूर से ही भगा दिया जाता है। सभी लोगों को संक्रमण से कोरोना फैलने का डर है। अगर कोई गाड़ी दिख जाए तो स्पीड तेज कर भगा लेते हैं। चेक पॉइंट पर पुलिस वाले आधार कार्ड देखकर जाने की अनुमति दे रहे हैं।' अब रोहतक से आगे सिरसा के रास्ते फरीदकोट निकलने की तैयारी में हैं।