मुंबई
इरफान खान ने मुंबई के डब्बावाला के साथ फिल्म 'लंच बॉक्स' की थी। इस फिल्म के बाद डब्बावाला इरफान खान के मुरीद हो गए थे। इरफान के निधन के बाद डब्बावाला को भी सदमा लगा है। उन्होंने बताया कि इरफान खान एक अच्छे अभिनेता ही नहीं बल्कि एक बहुत ही अच्छे इंसान भी थे। फिल्म की शूटिंग के दौरान वह डब्बावाला की टीम के खाने-पीने से लेकर सुविधाओं तक का खास ख्याल रखते थे। डब्बावाला ने भी इरफान खान के निधन पर शोक व्यक्त किया है।
लंच बॉक्स फिल्म 2013 में रिलीज हुई थी। इस फिल्में उन्होंने ऐसे शख्स का किरदार निभाया जिसकी पत्नी का निधन हो चुका है। वह एक सरकार कर्मचारी हैं और डब्बावाला से खाने का टिफिन लेते हैं। डब्बावाला ने कहा कि उन्हे इरफान खान की मौत का यकीन नहीं हो रहा। वह इतने अच्छे इंसान थे कि वह उन्हें कभी नहीं भूल सकते।
'खाने-पीने का रखते थे ध्यान'
डिब्बेवाला ने कहा कि इरफान खान सिर्फ एक अच्छे अभिनेता नहीं थे। एक अच्छे इंसान थे। उन्होंने कहा, 'इरफान हम लोगों के साथ लंच बॉक्स फिल्म में काम किया था। हम लगेज कंपार्टमेंट में काम करते थे और वह दूसरे कंपार्टमेंट में काम करते थे। शूटिंग खत्म होने के बाद वह हम लोगों के पास आते थे और पूछते थे कि आप लोगों को खाना मिला कि नहीं, पानी मिला कि नहीं, चाय मिली कि नहीं। वह इसमें दखल देते थे। वह अभिनेता नहीं अच्छे इंसान थे। आज एक अच्छा इंसान अनंत में विलीन हुए हैं। हम उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पण करते हैं।'
लंच बॉक्स में डब्बावाला ने किया था काम, बोले-'शूटिंग में जाना, कितने अच्छे इंसान थे इरफान'